इस जानकारी को छोड़ दें

क्या किसी ने परमेश्‍वर को कभी देखा है?

क्या किसी ने परमेश्‍वर को कभी देखा है?

शास्त्र से जवाब

 नहीं, किसी ने भी परमेश्‍वर को अपनी आँखों से कभी नहीं देखा है। (निर्गमन 33:20; यूहन्‍ना 1:18; 1 यूहन्‍ना 4:12) बाइबल में लिखा है कि “परमेश्‍वर आत्मा है,” एक ऐसा रूप जो इंसान की आँखें नहीं देख सकतीं।—यूहन्‍ना 4:24; 1 तीमुथियुस 1:17.

 स्वर्गदूत परमेश्‍वर को देख सकते हैं, क्योंकि वे भी आत्मिक प्राणी हैं। (मत्ती 18:10) इसके अलावा, कुछ इंसानों को मरने के बाद स्वर्ग में ज़िंदा किया जाएगा। उन्हें आत्मिक शरीर दिया जाएगा, तब वे भी परमेश्‍वर को देख सकेंगे।—फिलिप्पियों 3:20, 21; 1 यूहन्‍ना 3:2.

हम परमेश्‍वर को किस तरह ‘देख’ सकते हैं

 बाइबल में कभी-कभार ‘देखने’ शब्द का इस्तेमाल परमेश्‍वर के बारे में ज्ञान या समझ हासिल करने के लिए किया जाता है। (यशायाह 6:10; यिर्मयाह 5:21; यूहन्‍ना 9:39-41) जब एक व्यक्‍ति परमेश्‍वर के बारे में समझ हासिल करता है और उसके गुणों को अच्छी तरह समझता है, तब वह परमेश्‍वर पर विश्‍वास करने लगता है। और इस मायने में, वह परमेश्‍वर को अपने ‘मन की आँखों’ से देख पाता है। (इफिसियों 1:18) ऐसा विश्‍वास पाने के लिए बाइबल कुछ तरीके बताती है, जो कि नीचे दिए गए हैं।

  •   परमेश्‍वर ने जो भी चीज़ें बनायी हैं, उन्हें ध्यान से देखकर हम परमेश्‍वर के कई गुणों के बारे में सीख सकते हैं, जैसे प्यार, उदारता, बुद्धि और शक्‍ति। (रोमियों 1:20) जब अय्यूब का ध्यान सृष्टि की चीज़ों की तरफ दिलाया गया, तब उसे ऐसा लगा कि मानो परमेश्‍वर उसकी आँखों के सामने है।—अय्यूब 42:5.

  •   बाइबल का अध्ययन करके परमेश्‍वर को जानिए। बाइबल हमें भरोसा दिलाती है, “यदि तू उसकी [परमेश्‍वर] खोज में रहे, तो वह तुझ को मिलेगा।”—1 इतिहास 28:9; भजन 119:2; यूहन्‍ना 17:3.

  •   यीशु की ज़िंदगी से परमेश्‍वर के बारे में सीखिए। यीशु जब धरती पर था, तब उसने परमेश्‍वर की शख्सियत को बहुत अच्छी तरह से दर्शाया। इसलिए वह यह कह सका, “जिसने मुझे देखा है उसने पिता को भी देखा है।”—यूहन्‍ना 14:9.

  •   यीशु ने कहा, “सुखी हैं वे जो दिल के साफ हैं, क्योंकि वे परमेश्‍वर को देखेंगे।” परमेश्‍वर की इच्छा के मुताबिक ज़िंदगी जीने की कोशिश कीजिए, तब आप देख पाएँगे कि परमेश्‍वर आप पर कितनी आशीषें बरसाता है। और जैसे हमने पहले चर्चा की थी कि कुछ इंसान, जो परमेश्‍वर की मरज़ी से ज़िंदगी जीते हैं, उन्हें स्वर्ग में ज़िंदा किया जाएगा। वहाँ पर सचमुच में वे “परमेश्‍वर को देखेंगे।”—मत्ती 5:8; भजन 11:7.

क्या मूसा, अब्राहम और दूसरे लोगों ने परमेश्‍वर को सचमुच में नहीं देखा था?

 बाइबल के कुछ ब्यौरों को पढ़ते वक्‍त ऐसा लगता है कि इंसानों ने सचमुच में परमेश्‍वर को अपनी आँखों से देखा है। लेकिन आस-पास की आयतें पढ़ने पर हमें पता चलता है कि परमेश्‍वर ने किसी स्वर्गदूत के ज़रिए इंसानों से बातचीत की या उन्हें दर्शन में दिखाई दिया।

 स्वर्गदूत।

पुराने ज़माने में परमेश्‍वर इंसानों के पास स्वर्गदूतों को भेजता था। ये स्वर्गदूत परमेश्‍वर की तरफ से इंसानों से बात किया करते थे। (भजन 103:20) मिसाल के लिए, परमेश्‍वर ने एक बार जलती झाड़ियों में से मूसा से बात की। बाइबल बताती है कि “मूसा ने जो परमेश्‍वर की ओर निहारने से डरता था अपना मुँह ढाँप लिया।” (निर्गमन 3:4, 6) मूसा ने परमेश्‍वर को सचमुच में नहीं देखा, क्योंकि आस-पास की आयतों को पढ़ने से पता चलता है कि उसने असल में “परमेश्‍वर के दूत” को देखा था।—निर्गमन 3:2.

 उसी तरह से जब बाइबल बताती है कि परमेश्‍वर ने मूसा से “आमने-सामने” बात की, तो इसका यह मतलब है कि परमेश्‍वर ने मूसा से ऐसे बातचीत की, जैसे एक करीबी दोस्त से। (निर्गमन 4:10, 11; 33:11) मूसा ने सचमुच परमेश्‍वर का चेहरा नहीं देखा था, क्योंकि उसे “स्वर्गदूतों के ज़रिए” परमेश्‍वर से जानकारी मिलती थी। (गलातियों 3:19; प्रेषितों 7:53) इसके बावजूद, मूसा का विश्‍वास इतना मज़बूत था कि बाइबल उसके बारे में बताती है, “वह उस अदृश्‍य परमेश्‍वर को मानो देखता हुआ डटा रहा।”—इब्रानियों 11:27.

 जिस तरह परमेश्‍वर ने मूसा से बात की, उसी तरह परमेश्‍वर ने अब्राहम से भी स्वर्गदूतों के ज़रिए बात की। माना कि ऊपरी तौर पर इस घटना को पढ़ने से ऐसा लग सकता है कि अब्राहम ने सचमुच में परमेश्‍वर को देखा। (उत्पत्ति 18:1, 33) लेकिन, आस-पास की आयतों को पढ़ने पर हम जान पाएँगे कि जो “तीन पुरुष” अब्राहम से मिलने आए थे, वे दरअसल परमेश्‍वर की तरफ से भेजे गए स्वर्गदूत थे। अब्राहम जान गया कि वे परमेश्‍वर की तरफ से आए थे। इसलिए उसने स्वर्गदूतों से इस तरह बात की, मानो वह परमेश्‍वर से बात कर रहा हो।—उत्पत्ति 18:2, 3, 22, 32; 19:1.

 दर्शन।

परमेश्‍वर इंसानों को दर्शन के ज़रिए भी दिखायी देता था। मिसाल के लिए, जब बाइबल बताती है कि मूसा और दूसरे इसराएलियों ने “परमेश्‍वर को देखा,” तो असल में उन्होंने इस्राएल के परमेश्‍वर को दर्शन में देखा। (निर्गमन 24:9-11, अ न्यू हिंदी ट्रांस्लेशन) उसी तरह बाइबल में कुछ जगहों पर लिखा है कि भविष्यवक्‍ताओं ने यहोवा को “देखा।” (यशायाह 6:1; दानिय्येल 7:9; आमोस 9:1) इन भविष्यवक्‍ताओं के किस्से में, आस-पास की आयतें पढ़ने पर पता चलता है कि उन्हें परमेश्‍वर का दर्शन मिला था, न कि उन्होंने सीधे-सीधे परमेश्‍वर को देखा था।—यशायाह 1:1; दानिय्येल 7:2; आमोस 1:1.