गीत 122
अटल रहें!
-
1. फैली है देखो दहशत हर कहीं।
होगा कल क्या करते फिक्र सभी।
है ज़रूरी रहें बेखौफ, अटल,
याह की सेवा में हर पल।
(कोरस)
हर दिन डटे हम रहें;
ना इस जहाँ में फँसें।
आखिर में पाएँगे
जीवन अनंत याह से।
-
2. खींचे ज़माना अपनी ओर हमें,
हो दुरुस्त मन तो किसका ज़ोर चले?
प्यार करेंगे जब सच्-चा-ई से हम,
बहकेंगे ना ये कदम।
(कोरस)
हर दिन डटे हम रहें;
ना इस जहाँ में फँसें।
आखिर में पाएँगे
जीवन अनंत याह से।
-
3. होंठों का फल है चढ़ाना हमें,
काम है बहुत हम ढीले ना पड़ें।
हम अगर मंज़िल पे रखें नज़र,
जाएँगे दिन ये गुज़र।
(कोरस)
हर दिन डटे हम रहें;
ना इस जहाँ में फँसें।
आखिर में पाएँगे
जीवन अनंत याह से।
(लूका 21:9; 1 पत. 4:7 भी देखें।)