प्रहरीदुर्ग जनवरी 2015 | क्या आप परमेश्वर के दोस्त बन सकते हैं?
क्या आपको लगता है कि परमेश्वर आपसे दूर है या वह इंसानों से दूर-दूर रहता है? क्या कभी आपने सोचा है कि क्या परमेश्वर के साथ करीबी रिश्ता बनाना मुमकिन है?
पहले पेज का विषय
क्या आप परमेश्वर के करीब महसूस करते हैं?
लाखों लोगों को यह यकीन है कि परमेश्वर उन्हें अपना दोस्त मानता है।
पहले पेज का विषय
क्या आप परमेश्वर का नाम जानते और उसे लेते हैं?
परमेश्वर ने बाइबल के ज़रिए यह कहकर हमसे अपना परिचय कराया है, “मैं यहोवा हूं, मेरा नाम यही है।”
पहले पेज का विषय
क्या आप परमेश्वर से बात करते हैं?
हम प्रार्थना में परमेश्वर से बात करते हैं। लेकिन हम उसकी बात कैसे सुन सकते हैं?
पहले पेज का विषय
क्या आप वह काम करते हैं जिससे परमेश्वर खुश होता है?
परमेश्वर के दोस्त बनने के लिए उसकी आज्ञा मानना ज़रूरी है, मगर इतना ही काफी नहीं है।
पहले पेज का विषय
जीने का सबसे बेहतर तरीका
तीन कदम उठाने से आप परमेश्वर के साथ करीबी रिश्ता बना सकते हैं।
एक पड़ोसी के साथ बातचीत
सन् 1914 क्यों यहोवा के साक्षियों के लिए खास साल है? (भाग 1)
अगर आप इसका जवाब जानते हैं, तो क्या आप किसी दूसरे को बाइबल से समझा सकते हैं?
‘अंदरूनी समझ से काम लेनेवाला जल्दी गुस्सा नहीं करता’
इसराएल के राजा दाविद की ज़िंदगी में घटी घटना से अपनी भावनाओं पर काबू पाने में हमें मदद मिल सकती है, खासकर तब जब हमें गुस्सा आता है या कोई हमें गुस्सा दिलाता है।
क्या मुझे उधार लेना चाहिए?
बाइबल में दर्ज़ बुद्धि-भरी सलाहें आपको सही फैसला लेने में मदद कर सकती हैं।
बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब
आप अपने बच्चों को परमेश्वर की शिक्षाएँ मानने में कैसे मदद कर सकते हैं?
और जानकारी देखिए
क्या पवित्र शास्त्र समलैंगिक शादी के बारे में कुछ बताता है?
शादी के इंतज़ाम की शुरूआत करनेवाला बेहतर जानता है कि शादी के बंधन को खुशहाल और अटूट कैसे बनाया जा सकता है।