वे इतने छोटे भी नहीं हैं
वे इतने छोटे भी नहीं हैं
यह बात अमरीका के कैलिफोर्निया राज्य में रहनेवाली एक माँ ने किताब महान शिक्षक से सीखिए में दी एक जानकारी के बारे में लिखी। उसने बताया: “पिछले हफ्ते हम अपने तीन साल के बेटे जेवन को डॉक्टर के पास लेकर गए। डॉक्टर ने हमसे पूछा कि क्या मैंने और मेरे पति ने जेवन से शरीर के गुप्त अंगों को सुरक्षित रखने के बारे में बात की है। मुझे उसे महान शिक्षक किताब के बारे में बताते हुए बहुत खुशी हुई, जिसमें समझाया गया है कि किसी का हमारे गुप्त अंगों के साथ छेड़छाड़ करना गलत है। डॉक्टर को यह जानकर अच्छा लगा कि हमने इस मामले पर जेवन से बात की।”
उस माँ ने आगे लिखा: “किताब में इन अहम विषयों को जिस ढंग से समझाया गया है, वह वाकई लाजवाब है।” वह महान शिक्षक किताब के जिस अध्याय के बारे में बात कर रही थी, उसका शीर्षक है, “यीशु को कैसे बचाया गया।” उसमें बताया गया है कि जब यीशु छोटा था और अपनी रक्षा खुद नहीं कर सकता था, तब उसके पिता यहोवा परमेश्वर ने कैसे उसे दुष्ट राजा हेरोदेस से बचाया। (मत्ती 2:7-23) अध्याय में आगे बताया गया है कि अगर कोई किसी बच्चे के साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश करता है, तो वह बच्चा कैसे खुद अपनी सुरक्षा कर सकता है।
आप चाहें तो खूबसूरत तसवीरों से भरी 256 पेजवाली इस किताब की गुज़ारिश कर सकते हैं, जिसके पन्ने इस पत्रिका के जितने ही बड़े हैं। इस किताब को मँगवाने के लिए आप नीचे दिए कूपन को पेज 5 पर दिए किसी भी नज़दीकी पते पर यहोवा के साक्षियों को भेज सकते हैं। (g11-E 02)
❑ महान शिक्षक से सीखिए
❑ यहाँ दिखायी किताब की एक कॉपी मैं मुफ्त पाना चाहता हूँ।
❑ मैं बाइबल के बारे में सीखना चाहता हूँ, कृपया मेरे घर आइए।