गम से उबरने में सबसे बढ़िया मदद
गम से उबरने में सबसे बढ़िया मदद
◼ एक स्त्री ने कनाडा देश में यहोवा के साक्षियों के शाखा दफ्तर को लिखे खत में बताया कि जब वह 12 साल की थी, तब उसके पिता की मौत हो गयी थी। उसके बाद से कई सालों तक वह दुःख और निराशा के सागर में डूबी रही। उस स्त्री ने आगे लिखा:
“मेरे दिल को तब जाकर सुकून मिला, जब मैंने यह ब्रोशर जब आपका कोई अपना मर जाए पढ़ा। साथ ही, इस ब्रोशर ने मुझे अपने गम से उबरने में मदद दी। यह सच है कि आज भी मैं अपने पापा को याद करके रोती हूँ। लेकिन जब मैं ब्रोशर और उसमें दी आयतों को बाइबल में खोलकर पढ़ती हूँ, उनके बारे में गहराई से सोचती हूँ, प्रार्थना करती हूँ, साथ ही खुद के आँसूओं को नहीं रोकती हूँ, तो इससे मुझे उतना दुःख नहीं होता जितना कि पहले होता था। और अब मैं परमेश्वर के वादों से दिलासा पा सकती हूँ।
“इस ब्रोशर में दी गयी जानकारी और आयतें मेरे लिए बेहद अनमोल हैं। क्योंकि इनसे मेरा टूटा दिल फिर से जुड़ गया। मैं अपने सदमे से बाहर निकल पायी हूँ। मैं इस ब्रोशर के बारे में यही कहना चाहूँगी कि यह, गम से उबरने में सबसे बढ़िया मदद है।”
क्या आपके भी किसी अज़ीज़ की मौत हो गयी है? क्या आप यह दुःख अभी तक भुला नहीं पाए हैं? क्या आपको अपने गम से उबरने के लिए मदद की ज़रूरत है? क्या आप जानना चाहते हैं कि मरे हुओं के लिए बाइबल में क्या आशा दी गयी है? अगर हाँ, तो आप यह ब्रोशर, जब आपका कोई अपना मर जाए पढ़कर दिलासा पा सकते हैं। या फिर हो सकता है कि कोई और जिसे आप जानते हैं, इस ब्रोशर को पढ़कर दिलासा पा सकता है। यह 32-पेजवाला ब्रोशर पाने के लिए, आप नीचे दिए कूपन को भरकर इस पत्रिका के पेज 5 पर दिए किसी भी नज़दीकी पते पर भेज सकते हैं। (g 8/08)
❑ मैं बिना शुल्क इस ब्रोशर की एक कॉपी पाना चाहता हूँ।
❑ मेरे साथ घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन करने के लिए मुझसे मिलिए।