अध्ययन के लिए सुझाव
यहोवा के बारे में ढूँढ़ें अनमोल रत्न
जब हम बाइबल का कोई हिस्सा पढ़ते हैं, तो दूसरे प्रकाशनों में खोजबीन करके हम उसे और अच्छी तरह समझ सकते हैं। लेकिन हमें सिर्फ जानकारी इकट्ठी नहीं करनी है। हमें ऐसे रत्न ढूँढ़ने हैं जिनसे हम यहोवा को और अच्छी तरह जान पाएँ और उससे और भी प्यार करें। इसलिए बाइबल पढ़ते वक्त हम सोच सकते हैं, ‘इस किस्से से मैंने यहोवा के बारे में क्या सीखा?’
हम सोच सकते हैं कि किस बात से पता चलता है कि यहोवा हमसे बेहद प्यार करता है, वह बहुत बुद्धिमान है, हमेशा न्याय करता है और बहुत शक्तिशाली है। लेकिन यहोवा में और भी बहुत-से बढ़िया गुण हैं। आप इस बारे में कहाँ से जान सकते हैं?
यहोवा के साक्षियों के लिए खोजबीन गाइड में “यहोवा परमेश्वर” विषय के नीचे दिए उपशीर्षक “यहोवा के गुण” देखिए। फिर आपने बाइबल के उस हिस्से से यहोवा के जिन गुणों के बारे में जाना, उनके बारे में और समझने के लिए खोजबीन गाइड में दिए लेख पढ़िए।