ऐसी सलाह कहाँ मिल सकती है, जिससे हमेशा फायदा हो?
सही-गलत के बारे में लोगों की सोच बदलती रहती है। आज जिन बातों को सही माना जाता है, शायद कल उन्हें गलत माना जाए। ऐसे में आप सही फैसले कैसे ले सकते हैं, ऐसे फैसले जिन पर आपको कभी अफसोस ना हो?
पवित्र शास्त्र बाइबल की सलाह मानकर आप ऐसे फैसले कर सकते हैं, जिन पर आपको कभी अफसोस नहीं होगा। क्या सच में ऐसा हो सकता है? हाँ, क्योंकि इसे हमारे बनानेवाले ने लिखवाया है और वह जानता है कि हम कैसे अच्छी ज़िंदगी जी सकते हैं और सच में खुश रह सकते हैं।
“उसने तुझे बता दिया है कि अच्छा क्या है।”—मीका 6:8.
पवित्र शास्त्र बाइबल में दी बढ़िया सलाह पर हम पूरा भरोसा कर सकते हैं। यह सलाह हमेशा से भरोसेमंद साबित हुई है और आगे भी रहेगी।—भजन 111:8.
क्यों ना आप यह जानने की कोशिश करें कि दुनिया के बदलते हालात में आपको बाइबल से कैसे मदद मिल सकती है?