इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

दान किए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मंडली की सभाएँ

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मंडली की सभाएँ

26 जून, 2020

 कोविड-19 महामारी के चलते, दुनिया-भर में कई सरकारों ने बड़े समूहों में इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है और निर्देश दिया है कि लोग एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें। यहोवा के साक्षी सरकार से मिले इन निर्देशों को मानना चाहते हैं। लेकिन साथ ही, वे अपनी सभाएँ भी जारी रखना चाहते हैं। ऐसा करने के लिए वे ज़ूम  जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 हमारी सभाएँ ठीक से चलती रहें, इसके लिए शासी निकाय ने मंज़ूरी दी है कि दान किए गए पैसों से ज़ूम  ऐप पर मंडलियों के लिए अकाउंट खरीदे जाएँ। ऐसे एक अकाउंट की कीमत लगभग 1,200 से 1,500 रुपए है। इस इंतज़ाम से खासकर उन मंडलियों को फायदा हुआ है जो अपनी आर्थिक हालत की वजह से ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अकाउंट नहीं खरीद सकतीं। इससे पहले तक ये मंडलियाँ ऐसे मुफ्त ऐप इस्तेमाल कर रही थीं, जो सुरक्षित नहीं थे और जिनमें ज़्यादा लोगों को नहीं जोड़ा जा सकता था। लेकिन अब मंडली की सभाओं में ज़्यादा लोग जुड़ सकते हैं और यूज़र सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा जाता है। दुनिया के 170 से भी ज़्यादा देशों में, करीब 65,000 मंडलियाँ संगठन से मिले इन अकाउंट का इस्तेमाल कर रही हैं।

 उत्तर इंडोनेशिया की कैरागी मंडली, पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एक मुफ्त ऐप इस्तेमाल करती थी। लेकिन अब इस मंडली की सभाएँ संगठन से मिले ज़ूम  अकाउंट पर चलायी जाती हैं। भाई हाडी सन्टोसो कहते हैं, “जिन भाई-बहनों को मोबाइल या टैबलेट के बारे में ज़्यादा नहीं पता, वे भी अब सभाओं का लुत्फ उठा पाते हैं। उन्हें अब बार-बार लॉग-इन नहीं करना पड़ता और वे पूरी सभा आराम से सुन पाते हैं।”

 इक्वाडोर के ग्वायाकील शहर की एक मंडली का प्राचीन, लेस्टर हीहॉन जूनियर कहता है, “कुछ मंडलियों के भाई-बहन बहुत गरीब हैं। ऐसे में उनके लिए ज़ूम  का लाइसेंस खरीदना बहुत मुश्‍किल था। जब से संगठन ने हमारी मंडली के लिए ये अकाउंट खरीदकर दिया है तब से हमारी सभाएँ बिना किसी रुकावट के अच्छे से चल रही हैं और इनमें बहुत सारे लोग जुड़ पाते हैं।”

 जॉनसन मुवानज़ा नाम का एक प्राचीन, जो ज़ाम्बिया की उत्तर नोवेरेरे मंडली से है, बताता है कि भाई-बहनों ने कई बार कहा है, ‘जब से संगठन ने ज़ूम  ऐप पर सभाओं का इंतज़ाम किया है तब से हम खुद को अपने भाई-बहनों के और भी करीब महसूस करते है। वाकई, यहोवा हमें भूला नहीं है! वह हमसे बहुत प्यार करता है।’

 दुनिया-भर में हो रहे हमारे काम के लिए जो पैसा दान किया जाता है उसमें से कुछ पैसा राहत काम के लिए अलग रखा जाता है। इसी पैसे से संगठन ये अकाउंट खरीदता है। लोग अलग-अलग तरीके से दान करते हैं, जिसमें से एक तरीका है donate.isa4310.com पर जाकर दान करना। आपके दान किए गए पैसे दुनिया-भर में भाई-बहनों के बहुत काम आते हैं। आप जो दिल खोलकर दान करते हैं, उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!​—2 कुरिंथियों 8:14.