सतर्क रहिए!
पूरी दुनिया में हो रही गोलीबारी की खौफनाक वारदातें—इस बारे में पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?
जुलाई 2022 के दौरान पूरी दुनिया में गोलीबारी की चौंका देनेवाली खबरें सामने आयी हैं:
“जापान के सबसे जाने-माने राजनेता [पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे] की हत्या से देश के लोग सदमे में हैं। इस खबर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है, क्योंकि माना जाता है कि जापान में हिंसा की वारदातें बहुत कम होती हैं और बंदूक रखने के बारे में सख्त नियम हैं।”—10 जुलाई, 2022, द जापान टाइम्स।
“डेनमार्क के कोपनहेगन के शॉपिंग मॉल में एक आदमी ने बंदूक से तीन लोगों को मार डाला। इस वजह से वहाँ के लोग दहशत में हैं।”—4 जुलाई, 2022, रॉयटर्स।
“दक्षिण अफ्रीका: सोवेटो टाउनशिप के एक शराबखाने में कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलियाँ चलायीं। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गयी।”—10 जुलाई, 2022, द गार्डियन।
“अमरीका में 220 से भी ज़्यादा लोग बंदूक से मारे गए। ये वारदातें 4 जुलाई और उसके आस-पास के दिनों में हुईं जब छुट्टियाँ चल रही थीं।”—5 जुलाई, 2022, सीबीएस न्यूज़।
क्या कभी ऐसा वक्त आएगा जब इस तरह की वारदातें पूरी तरह खत्म हो जाएँगी? इस बारे में बाइबल में क्या लिखा है?
हिंसा का अंत ज़रूर होगा!
बाइबल में हमारे दिनों को ‘आखिरी दिन’ बताया गया है यानी एक ऐसा समय जब ज़्यादातर लोग खूँखार और बेरहम होंगे। (2 तीमुथियुस 3:1, 3) इस वजह से हिंसा की वारदातें बढ़ती जा रही हैं और लोग हर वक्त खौफ में जी रहे हैं। (लूका 21:11) लेकिन बाइबल में वादा किया गया है कि बहुत जल्द हिंसा का अंत हो जाएगा। फिर ‘लोग अमन-चैन से रहेंगे, हाँ ऐसे बसेरों में, जहाँ वे सुखी और महफूज़ रहेंगे।’ (यशायाह 32:18) पर हिंसा का अंत कैसे होगा?
परमेश्वर बुरे लोगों को मिटा देगा और सारे हथियारों को नष्ट कर देगा।
“दुष्टों को धरती से मिटा दिया जाएगा।”—नीतिवचन 2:22.
“धरती के कोने-कोने से [परमेश्वर] युद्धों को मिटा देता है। तीर-कमान तोड़ डालता है, भाले चूर-चूर कर देता है, युद्ध-रथों को आग में भस्म कर देता है।”—भजन 46:9.
परमेश्वर लोगों को शांति से जीना सिखाएगा और इस तरह वह हिंसा को जड़ से मिटाएगा।
“मेरे सारे पवित्र पर्वत पर वे न किसी को चोट पहुँचाएँगे, न तबाही मचाएँगे, क्योंकि पृथ्वी यहोवा के ज्ञान से ऐसी भर जाएगी, जैसे समुंदर पानी से भरा रहता है।”—यशायाह 11:9.
आज भी परमेश्वर लोगों को सिखा रहा है कि वे “अपनी तलवारें पीटकर हल के फाल और अपने भालों को हँसिया” बनाएँ। यानी वे हिंसा करना छोड़ दें और हथियारों से दूर रहें।—मीका 4:3.
बाइबल में ऐसी दुनिया का वादा किया गया है, जहाँ अपराध नहीं होगा और लोग डर में नहीं जीएँगे। इस बारे में और जानने के लिए यह लेख पढ़ें, “खुद को जुर्म का शिकार होने से बचाइए!”
हिंसा को हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा, इस बारे में और जानने के लिए यह लेख पढ़ें, “धरती पर शांति अब दूर नहीं!”