सतर्क रहिए!
दुनिया में इतनी नफरत क्यों है?—इस बारे में पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?
आजकल खबरों में यही सुनने को मिलता है कि कहीं युद्ध हो रहे हैं, तो कहीं जाति के नाम पर दंगे-फसाद हो रहे हैं। ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि लोग नफरत फैलानेवाले भाषण (हेट स्पीच) दे रहे हैं या नफरत और हिंसा (हेट क्राइम) की वारदातें हो रही हैं।
“इज़राइल और गाज़ा के बीच हो रही लड़ाई की वजह से सोशल मीडिया में हेट स्पीच बहुत ज़्यादा बढ़ गयी है। मौके का फायदा उठाकर कुछ कट्टर लोगों ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए नफरत की आग फैलायी है।”—द न्यू यॉर्क टाइम्स, 15 नवंबर, 2023.
“7 अक्टूबर के बाद से नफरत फैलानेवाले भाषण और हिंसा की वारदातें तेज़ी से बढ़ी हैं। यह सचमुच चिंता की बात है।”—संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष, डेनिस फ्रांसिस, 3 नवंबर, 2023.
युद्ध, नफरत फैलानेवाली बातें और हिंसा कोई नयी बात नहीं है। यह तो बहुत पहले से चला आ रहा है। देखा जाए तो बाइबल में ऐसे लोगों के बारे में बताया है जो ‘कड़वे शब्दों के तीर’ चलाते थे, खूँखार थे और युद्ध करते थे। (भजन 64:3; 120:7; 140:1) लेकिन आज हम जो नफरत देख रहे हैं, वह किसी खास बात की तरफ इशारा करती है और यह बात बाइबल में समझायी गयी है।
नफरत—आखिरी दिनों की एक निशानी
बाइबल में दो वजह बतायी गयी हैं कि आज लोगों में इतनी नफरत क्यों है।
1. इसमें बहुत पहले बताया गया था कि आखिरी दिनों में “कई लोगों का प्यार ठंडा हो जाएगा।” (मत्ती 24:12) आज हम उसी समय में जी रहे हैं। लोगों के बीच प्यार नहीं रहा। उलटा, उनकी सोच और उनका रवैया ऐसा है कि इससे नफरत को ही बढ़ावा मिलता है।—2 तीमुथियुस 3:1-5.
2. इस दुनिया पर शैतान का असर है जो खुद नफरत से भरा हुआ है। बाइबल बताती है कि “सारी दुनिया उस दुष्ट के कब्ज़े में पड़ी हुई है।”—1 यूहन्ना 5:19, फुटनोट; प्रकाशितवाक्य 12:9, 12.
लेकिन बाइबल में यह भी बताया गया है कि बहुत जल्द परमेश्वर नफरत को जड़ से मिटा देगा। यही नहीं, नफरत की वजह से लोगों को जो दुख और दर्द सहना पड़ा है, उसे भी वह खत्म कर देगा। बाइबल में यह वादा किया गया है:
परमेश्वर “उनकी आँखों से हर आँसू पोंछ देगा, और न मौत रहेगी, न मातम, न रोना-बिलखना, न ही दर्द रहेगा। पिछली बातें खत्म हो चुकी हैं।”—प्रकाशितवाक्य 21:4.