इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

सरकारें

सरकारें

मसीही किस सरकार का पूरा साथ देते हैं और उसके वफादार रहते हैं?

मत 6:9, 10, 33; 10:7; 24:14

ये भी देखें: दान 7:13, 14

  • इससे जुड़े किस्से:

    • भज 89:18-29​—यहाँ परमेश्‍वर के राज के राजा के बारे में बताया गया है और यह भी कि यहोवा उसे पूरी धरती पर अधिकार देता है

    • प्रक 12:7-12​—जब आखिरी दिन शुरू हुए, तो यीशु मसीह परमेश्‍वर के राज का राजा बना और उसने शैतान को स्वर्ग से नीचे धरती पर फेंक दिया

अभिषिक्‍त मसीही धरती पर किस नाते परमेश्‍वर के राज की तरफ से काम करते हैं?

मसीही सरकारी अधिकारियों का आदर करते हैं

हम क्यों देश के कायदे-कानून मानते हैं और कर चुकाते हैं?

रोम 13:1-7; तीत 3:1; 1पत 2:13, 14

ये भी देखें: प्रेष 25:8

  • इससे जुड़े किस्से:

    • मत 22:15-22​—जब यीशु से पूछा गया कि उसके चेलों को कर चुकाना चाहिए या नहीं, तो उसने बहुत ही समझदारी से जवाब दिया

जब सरकार हम पर ज़ुल्म करती है, तब भी हम उसके खिलाफ आवाज़ क्यों नहीं उठाते?

यूह 18:36; 1पत 2:21-23

ये भी देखें: “ज़ुल्म

मसीही निष्पक्ष रहते हैं

हालाँकि हम सरकारी अधिकारियों का आदर करते हैं, पर जब वे हमें यहोवा के नियम तोड़ने को कहते हैं, तो हम क्यों उनकी बात नहीं मानते?

प्रेष 4:18-20; 5:27-29

  • इससे जुड़े किस्से:

    • दान 3:1, 4-18​—तीन इब्री जवानों ने बैबिलोन का एक कानून मानने से इनकार कर दिया क्योंकि उसे मानकर वे परमेश्‍वर का कानून तोड़ रहे होते

    • दान 6:6-10​—जब सरकार ने परमेश्‍वर से प्रार्थना करने पर रोक लगा दी, तो दानियेल ने यह नियम नहीं माना

यीशु ने क्या किया जिससे पता चलता है कि मसीहियों को राजनैतिक मामलों में नहीं पड़ना चाहिए?

परमेश्‍वर ने मूर्तिपूजा ना करने का जो नियम दिया है, उस पर मनन करके मसीही किन मामलों में निष्पक्ष रह सकते हैं?

निर्ग 20:4, 5; 1कुर 10:14; 1यूह 5:21

  • इससे जुड़े किस्से:

    • दान 3:1, 4-18​—राजा नबूकदनेस्सर ने सब लोगों को हुक्म दिया कि वे सोने की एक मूरत को पूजें, जो शायद झूठे देवता मरदूक को दर्शाती थी

अगर मसीहियों को युद्ध में हिस्सा लेने का हुक्म दिया जाए, तो किन बाइबल सिद्धांतों के आधार पर वे सही फैसला ले सकते हैं?

यश 2:4; यूह 18:36

ये भी देखें: भज 11:5

  • इससे जुड़े किस्से:

    • मत 26:50-52​—यीशु ने साफ-साफ बताया कि उसके चेले युद्धों में कोई हिस्सा नहीं लेंगे

    • यूह 13:34, 35​—ज़रा सोचिए: अगर एक मसीही युद्ध में जाता है और दूसरे देश के लोगों को, यहाँ तक कि वहाँ के भाई-बहनों को मारता है, तो क्या वह इस आज्ञा को मान रहा होता है?

जब लोग सरकार के खिलाफ नारे लगाते हैं, धरना देते हैं या जुलूस निकालते हैं, तो मसीही क्यों उनमें भाग नहीं लेते?

जब सरकारें हम पर बगावत करने या शांति भंग करने का झूठा इलज़ाम लगाती हैं, तो हमें क्यों हैरानी नहीं होती?

लूक 23:1, 2; यूह 15:18-21

  • इससे जुड़े किस्से:

    • प्रेष 16:19-23​—पौलुस और सीलास पर शहर में गड़बड़ी मचाने का झूठा इलज़ाम लगाया गया और उन पर ज़ुल्म किया गया